मोहनदास करमचन्द गांधी जिनके दिखाए गए सत्य मार्ग पर पूरी दुनिया चलती है जिन्हे हर दुनिया के कोने- कोने में बापू के नाम से भी संबोधित किया जाता है उनके ही जीवनी से जुडी कई सचाईयो से डॉ. राम पुनियानी ने बच्चो को जोड़ा और अहिंसा,भाईचारा,देशप्रेम,एकत्व जैसे कई मुद्दो पर बच्चो के साथ चर्चा की।
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज आशा मुम्बई में डॉ राम पुनियानी ने बच्चों से महात्मा गांधी के विचारो पर चर्चा की
